Rahul Gandhi defamation case: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी उपनाम’ वाली अपनी 2019 की टिप्पणी संबंधी मानहानि के एक मामले में सूरत की निचली अदालत से जमानत मिल गई है। राहुल गांधी को कोर्ट से 13 अप्रैल तक जमानत मिली है। वहीं सजा के खिलाफ याचिका पर सुनवाई 3 मई को होगी। 13 अप्रैल को फिर से जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोर्ट में राहुल गांधी के साथ मौजूद रहीं।
IAS अफसर के लापता कुत्ते की तलाश में जुटी पुलिस, शहर भर में लगाए गए पोस्टर, इनाम का भी ऐलान
Rahul Gandhi defamation case: राहुल गांधी ने कोर्ट में जमानत याचिका और उनको सुनाई गई दो साल की सजा के खिलाफ याचिका दायर की थी। कोर्ट ने जमानत याचिका पर सोमवार को ही सनवाई करते हुए जमानत दे दी जबकि सजा के खिलाफ सुनवाई के लिए 3 मई निर्धारित की। बता दें कि सूरत की कोर्ट ने उन्हें उस भाषण के लिए पिछले महीने दोषी ठहराया था और दो साल की सजा सुनाई थी।
Hearing in the case challenging Congress leader Rahul Gandhi's conviction in a defamation case will next be held on May 3 in Surat Court pic.twitter.com/PPQNr4moxH
— ANI (@ANI) April 3, 2023