Rahul Gandhi News: दलित परिवार के किचन में पहुंचे राहुल गांधी, मिलकर बनाया खाना, अब वीडियो हुआ वायरल

Rahul Gandhi News: दलित परिवार के किचन में पहुंचे राहुल गांधी, मिलकर बनाया खाना, अब वीडियो हुआ वायरल

  •  
  • Publish Date - October 7, 2024 / 01:23 PM IST,
    Updated On - October 7, 2024 / 01:23 PM IST

नई दिल्ली: Rahul Gandhi News राहुल गांधी लगातार समाज के विभिन्न तबकों से मुलाकात कर राजनीति के नब्ज को टटोलने की कोशिश कर रहे हैं। जहां वह एक तरफ दुनिया के चुनिंदा विश्वविद्यालयों में छात्रों के प्रश्नों का जवाब दे रहे हैं, आने वाली वैश्विक चुनौतियों पर अपना रुख साफ कर रहे हैं। इसी बीच राहुल गांधी ने महाराष्ट्र का दौरान किया। इस दौरान वे कोल्हापुर में अजय तुकाराम सनदे और अंजना तुकाराम सनदे के घर खाना खाने पहुंचे।

Read More: Today Horoscope: वृश्चिक राशि में मौजूद रहेंगे चंद्रमा, मेष वालों को मिलेगा तगड़ा फायदा, इन्हें हो सकती है हानि, जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन 

Rahul Gandhi News दरअसल, महाराष्ट्र में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र का दौरा किया। इस दौरान वे एक दलित परिवार से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उनके साथ किचन में खाना बनाया और जाति और भेदभाव जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की।

Read More: Chhattisgarh BJP latest news: कांग्रेस को बड़ा झटका, जनपद अध्यक्ष समेत 6 लोगों ने थामा बीजेपी का दामन, भाजपा जिला अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता 

अब इसका वीडियो राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि ”दलित किचन के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं। जैसा शाहू पटोले जी ने कहा, “दलित क्या खाते हैं, कोई नहीं जानता।”

Read More: Ratan Tata Health Update: रतन टाटा ने ICU में भर्ती का किया खंडन, तबियत खराब होने की खबर को बताया अफवाह 

”वो क्या खाते हैं, कैसे पकाते हैं, और इसका सामाजिक और राजनीतिक महत्व क्या है, इस जिज्ञासा के साथ, मैंने अजय तुकाराम सनदे जी और अंजना तुकाराम सनदे जी के साथ एक दोपहर बिताई।”

”उन्होंने कोल्हापुर, महाराष्ट्र में मुझे अपने घर सम्मान के साथ बुलाकर रसोई में हाथ बंटाने का मौका दिया। हमने मिलकर चने के साग की सब्ज़ी ‘हरभऱ्याची भाजी’ और बैंगन के साथ तुवर दाल बनाई।”

Read More: Today News and LIVE Update 7 October : लाल आतंक के खिलाफ अंतिम लड़ाई, विज्ञान भवन में नक्सल ऑपरेशन पर बड़ी बैठक 

”पटोले जी और सनदे परिवार के जाति और भेदभाव के निजी अनुभवों पर बात करते हुए, हमने दलित खानपान के प्रति जागरूकता की कमी और इस संस्कृति के documentation के महत्व पर चर्चा की।”

”बहुजनों को हिस्सेदारी और अधिकार संविधान देता है, और उस संविधान की रक्षा हम करेंगे। लेकिन समाज में सभी की सच्ची समावेशिता और समानता तभी संभव होगी जब हर एक भारतीय दिल में भाईचारे की भावना के साथ प्रयास करें।”

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो