राहुल ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को दी बधाई

राहुल ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को दी बधाई

  •  
  • Publish Date - November 8, 2024 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 8, 2024 / 11:47 AM IST

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को पत्र लिखकर उन्हें जीत की बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में दोनों देश आपसी हितों वाले क्षेत्रों में सहयोग को और प्रगाढ़ करेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘ मैं आपको अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं। भविष्य के लिए आपके दृष्टिकोण पर लोगों ने भरोसा जताया है।’’

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ‘‘ऐतिहासिक मित्रता’’ है जो लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर आधारित है।

राहुल गांधी ने ट्रंप को यह पत्र सात नवंबर को लिखा जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारे देश आपसी हित के क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करेंगे। मुझे यह भी उम्मीद है कि हम भारतीयों और अमेरिकियों दोनों के लिए अवसरों का विस्तार करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।’’

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने पत्र में लिखा, ‘‘ मैं आपको अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में दूसरे कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’

भाषा शोभना मनीषा

मनीषा