राहुल ने अमेरिका दौरा बीच में रद्द किया, कार्य समिति की बैठक में होंगे शामिल: कांग्रेस

राहुल ने अमेरिका दौरा बीच में रद्द किया, कार्य समिति की बैठक में होंगे शामिल: कांग्रेस

राहुल ने अमेरिका दौरा बीच में रद्द किया, कार्य समिति की बैठक में होंगे शामिल: कांग्रेस
Modified Date: April 23, 2025 / 11:34 pm IST
Published Date: April 23, 2025 11:34 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर अपना अमेरिका दौरा बीच में ही रद्द कर दिया है और वह बृहस्पतिवार सुबह होने वाली कार्य समिति की बैठक में मौजूद रहेंगे।

राहुल गांधी बीते सप्ताहांत अमेरिका पहुंचे थे। उनके ब्राउन विश्वविद्यालय में व्याख्यान और कुछ अन्य कार्यक्रम थे।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपनी अमेरिकी यात्रा रद्द कर दी है और कल पूर्वाह्न 10:30 बजे नयी दिल्ली में सीडब्ल्यूसी बैठक में शामिल होंगे।’

 ⁠

कांग्रेस ने पहलगाम हमले को देखते हुए बृहस्पतिवार को कार्य समिति की आपात बैठक बुलाई है।

भाषा हक अमित

अमित


लेखक के बारे में