साढ़े आठ घंटे की पूछताछ के बाद ED दफ्तर से बाहर आए राहुल गांधी, कल फिर से होंगे पेश

Rahul Gandhi came out of ED office : ED दफ्तर में नेशनल हेराल्ड केस से आज की राहुल गांधी से पूछताछ खत्म हो गई है। ED ने राहुल गांधी से लगभग

  •  
  • Publish Date - June 13, 2022 / 10:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नई दिल्ली : Rahul Gandhi came out of ED office : ED दफ्तर में नेशनल हेराल्ड केस से आज की राहुल गांधी से पूछताछ खत्म हो गई है। ED ने राहुल गांधी से लगभग साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की। आज हुई पूछताछ के बाद राहुल गांधी को कल भी ED के सामने पेश होना होगा। सवाल-जवाब का ये सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है।

यह भी पढ़े : सुहागरात पर इंतजार करता रह गया दूल्हा, भाई के साथ बाइक पर फुर्र हुई दुल्हन, जानें पूरा मामला 

हंगामे वाला रहा राहुल का कांग्रेस भवन से ED दफ्तर तक का सफर

Rahul Gandhi came out of ED office : वैसे कांग्रेस मुख्यालय से ED दफ्तर की दूरी बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन राहुल का यह छोटा सा सफर बेहद हंगामे वाला रहा। इसकी पूरी तैयारी कांग्रेस ने पहले से की हुई थी। कांग्रेस ने तय कर लिया था कि ईडी के नोटिस के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सत्याग्रह किया जाएगा। फिर क्या था, राहुल के कांग्रेस मुख्यालय से निकलने से लेकर ईडी दफ्तर पहुंचने तक हंगामा जारी रहा।

बाद में कांग्रेस के कई सीनियर नेता, कार्यकर्ता हिरासत में भी लिये गए। इसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम भी शामिल है। अधीर रंजन चौधरी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप भी लगाया।

यह भी पढ़े : अगर आपके पास नहीं है राशन कार्ड, तो घर बैठे ऑनलाइन करे अप्लाई, सरकार की इस योजना का मिलेगा लाभ 

हजारों कार्यकर्ता थे राहुल गांधी के साथ

Rahul Gandhi came out of ED office :  राहुल गांधी सुबह जब ईडी दफ्तर के लिए निकले तब उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। इसके साथ कांग्रेस के हजारों समर्थक राहुल के साथ-साथ ईडी दफ्तर की तरफ बढ़े। बाद में ईडी दफ्तर से कुछ दूरी पर सिर्फ राहुल गांधी की गाड़ी को आगे जाने दिया गया और बाकी लोगों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वहीं रोक लिया। राहुल के साथ गाड़ी में प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं, जो कि बाद में ईडी दफ्तर से बाहर आ गईं।

Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां ​क्लिक करें