नई दिल्ली : Rahul Gandhi came out of ED office : ED दफ्तर में नेशनल हेराल्ड केस से आज की राहुल गांधी से पूछताछ खत्म हो गई है। ED ने राहुल गांधी से लगभग साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की। आज हुई पूछताछ के बाद राहुल गांधी को कल भी ED के सामने पेश होना होगा। सवाल-जवाब का ये सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है।
Rahul Gandhi came out of ED office : वैसे कांग्रेस मुख्यालय से ED दफ्तर की दूरी बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन राहुल का यह छोटा सा सफर बेहद हंगामे वाला रहा। इसकी पूरी तैयारी कांग्रेस ने पहले से की हुई थी। कांग्रेस ने तय कर लिया था कि ईडी के नोटिस के खिलाफ आवाज उठाने के लिए सत्याग्रह किया जाएगा। फिर क्या था, राहुल के कांग्रेस मुख्यालय से निकलने से लेकर ईडी दफ्तर पहुंचने तक हंगामा जारी रहा।
बाद में कांग्रेस के कई सीनियर नेता, कार्यकर्ता हिरासत में भी लिये गए। इसमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम भी शामिल है। अधीर रंजन चौधरी ने पुलिस पर मारपीट का आरोप भी लगाया।
Rahul Gandhi came out of ED office : राहुल गांधी सुबह जब ईडी दफ्तर के लिए निकले तब उनके साथ प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं। इसके साथ कांग्रेस के हजारों समर्थक राहुल के साथ-साथ ईडी दफ्तर की तरफ बढ़े। बाद में ईडी दफ्तर से कुछ दूरी पर सिर्फ राहुल गांधी की गाड़ी को आगे जाने दिया गया और बाकी लोगों को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर वहीं रोक लिया। राहुल के साथ गाड़ी में प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं, जो कि बाद में ईडी दफ्तर से बाहर आ गईं।
Read more: लेटेस्ट और ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें