Leader of Opposition Rahul Gandhi: नई दिल्ली। लोकसभा में स्पीकर के पद के लिए ओम बिरला को चुन लिया गया है। वहीं कांग्रेस के नेता और सांसद राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बनाए गए हैं। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस उपलब्धि के लिए राहुल को बधाई दी और उम्मीद जताई कि वे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आकांक्षाओं की आवाज बनेंगे। खरगे को धन्यवाद देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम सब मिलकर संसद में हर भारतीय की आवाज उठाएंगे और अपने संविधान की रक्षा करेंगे। साथ ही उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर करार दिया।
पहली बार लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से दी गई शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर अपने संदेश में कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और देशभर के सभी कांग्रेस नेताओं और बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके भारी समर्थन तथा शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद देता हूं। वहीं राहुल ने आगे कहा कि हम सब मिलकर संसद में हर भारतीय लोगों की आवाज उठाएंगे।
Leader of Opposition Rahul Gandhi: अपने संविधान की रक्षा करेंगे और एनडीए सरकार को उसके कामों के लिए जवाबदेह ठहराएंगे। इससे पहले खरगे ने राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा कि 18वीं लोकसभा में, जनता का सदन सही मायनों में अंतिम व्यक्ति की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करेगा, जिसमें राहुल गांधी उनकी आवाज बनेंगे। बतौर कांग्रेस अध्यक्ष मुझे विश्वास है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक और मणिपुर से महाराष्ट्र तक देश के कोने-कोने में यात्रा करने वाला एक नेता जोरदार अंदाज में लोगों की आवाज उठाएगा- खासकर वंचितों और गरीबों की।
I thank Congress President @kharge ji, and all the Congress leaders and Babbar Sher karyakartas from across the country for their overwhelming support and warm wishes.
Together, we will raise the voice of every Indian in Parliament, protect our Constitution, and hold the NDA… https://t.co/F72UXUFGsS
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 26, 2024