नई दिल्ली: Rahul Gandhi Press Conference अमेरिका में गौतम अडानी पर 21 अबर रुपए के रिश्वत के आरोप लगने के बाद राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही उन्होंने सवाल खड़ा किया है कि अडानी जी फ्री कैसे घूम रहे हैं? राहुल गांधी ने दावा किया कि पूरा देश जानता है कि नरेंद्र मोदी और अडानी जी एक हैं, पूरा देश जानता है कि भारत में गौतम अडानी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है।
Rahul Gandhi Press Conference राहुल ने कहा कि अमेरिका में अडानी पर जांच से ये साबित हो गया है कि उन्होंने अमेरिका और भारतीय कानून को तोड़ा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हिंदुस्तान में अडानी जी का कुछ नहीं किया जा सकता, मुख्यमंत्री 10-15 कोरड़ के जेल के अंदर चले जाते हैं। लेकिन, अडानी बाहर घूम रहे हैं। हम उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा कि ‘अडानी को बचाया जा रहा है, ये एक बड़ा काम है। एक और बड़ा घोटाला सामने आये है, ये मुद्दा हम उठा रहे हैं ये मेरी जिम्मेदारी है। हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं मिलता, छोटे क्राइम में लोग जेल जाते हैं। लेकिन अडानी कुछ भी करे, उन्हें कुछ नहीं होता। JPC की मांग हमारी है, अडानी ही को गिरफ्तारी हो। लेकिन हमें पता है कि उनकी गिरफ्तारी नहीं होगी, क्योंकि भारत सरकार अडानी के पीछे खड़ी है। आखिर में नरेंद्र मोदी जी का नाम सामने आएगा, क्योंकि बीजेपी की पूरी फंडिंग अडानी कर रहे हैं।’
इसके अलावा राहुल गांधी ने सेबी की प्रमुख माधबी पुरी बुच पर भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि माधबी बुच गौतम अडानी शेयर प्राइस को नियंत्रण में रखती है। उनको वहां से हटाना चाहिए नहीं तो आने वाले समय में केवल बड़े इन्वेस्टर ही बच पाएंगे, रिटेल इन्वेस्टर खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष का नेता होने के नाते मेरा काम आपको बचाने की है और मैं वही करना चाहता हूं।
आपको बता दें कि गौतम अडानी को अमेरिका में तगड़ा झटका लगा है। अमेरिका में गौतम अडानी सहित 7 लोगों पर 2 बिलियन डॉलर की धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के आरोप लगे हैं। जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ गई है। खबर ये है कि इन्होंने सौर ऊर्जा के कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय सरकारी अधिकारियों को 250 मिलियन डॉलर (करीब 21 अरब रुपये) से अधिक घुस देने का वादा किया था।
LIVE: Press Conference | AICC HQ, New Delhi https://t.co/mHekba8CL4
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 21, 2024