राघव चड्ढा ने नेताओं, पत्रकारों पर साइबर हमलों की जांच की मांग की

राघव चड्ढा ने नेताओं, पत्रकारों पर साइबर हमलों की जांच की मांग की

  •  
  • Publish Date - July 26, 2024 / 09:29 PM IST,
    Updated On - July 26, 2024 / 09:29 PM IST

नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) राघव चड्ढा ने शुक्रवार को राज्यसभा में केंद्र से नेताओं और पत्रकारों पर राज्य प्रायोजित साइबर हमलों की घटनाओं की जांच करने का अनुरोध किया।

आप नेता ने प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न में सदन में यह मुद्दा उठाया।

पिछले साल कई विपक्षी नेताओं ने दावा किया था कि उन्हें एप्पल कंपनी से एक संदेश मिला था जिसमें उन्हें ‘राज्य प्रायोजित हमलावरों द्वारा उनके आईफोन को हैक करने की कोशिश’ और सरकार द्वारा कथित ‘हैकिंग’ के बारे में चेतावनी दी गई थी।

चड्ढा ने कहा, ‘मैं और इस सदन के कई सदस्य, खासकर जो विपक्ष में हैं, राज्य प्रायोजित स्पाइवेयर हमले के शिकार हुए हैं…।’’

उन्होंने कहा कि न केवल संसद सदस्य बल्कि पत्रकार और प्रतिष्ठित लोग भी इस तरह के हमले के शिकार हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘ क्या सरकार ने इस तरह के हमलों का संज्ञान लिया है। क्या ऐसे लोगों की सूची है जिन पर इस तरह का स्पाइवेयर हमला किया गया था। क्या कार्रवाई की गई है?’

भाषा अविनाश रमण

रमण