सबसे बड़ी भूल, तुमको किया कुबूल, पूरी सांसद निधि को देने के बाद भी क्यों सोनिया गांधी के लिए ऐसा कह रहे लोग

सबसे बड़ी भूल, तुमको किया कुबूल, पूरी सांसद निधि को देने के बाद भी क्यों सोनिया गांधी के लिए ऐसा कह रहे लोग

  •  
  • Publish Date - March 28, 2020 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायबरेली: कोविड 19 के बचाव के लिए केंद्र और राज्य की सरकार हर संभव मदद कर रही है। वहीं, लॉक डाउन के दौरान लोगों को रहात दिलाने के लिए देश की बड़ी हस्तियों ने सरकार की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है। मदद के लिए देश और राज्य के प्रतिनिधियों ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इसी बीच खबर आई है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूरी सांसद निधि का इस्तेमाल रायबरेली की जानता को राहत देने के लिए खर्च करने का ऐलान किया है। इस संबंध में उन्होंने जिला कलेक्टर को पत्र लिखा है। बता दें कि सोनिया गांधी लंबे समय से रायबरेली की सांसद हैं।

Read More: रामायण देख भावुक हो गए लोग, याद आ गया 80 का दशक, सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रियाएं

वहीं, दूसरी ओर रायबरेली जागरूकता मंच ने सोनिया गांधी के विरोध में शहर में पोस्टर लगाया है। बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने पोस्टर लगाए जाने के बाद राहत फंड का ऐलान किया है। रायबरेली जागरूकता मंच ने पोस्टर के माध्यम से सोनिया गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि दुनिया की चौथी सबसे अमीर रायबरेली सांसद इतनी गरीब निकली कि सांसद निधि तो दूर अपनी रायबरेली को हौसला और अपनत्व तक न दे सकीं। तुम्हारा हाथ…नहीं हामरे साथ। सबसे बड़ी भूल…तुमको किया कबूल

Read More: आर्मी वर्कशॉप में हादसा, गन की रिपेयरिंग के दौरान फटा सिलेंडर, 1 की मौत, तीन घायल

उत्तर प्रदेश की जनता को कितने संक्रमित
नोएडा में 18
आगरा में 9
लखनऊ में 8
गाजियाबाद में 5
पीलीभीत में 5
वहीं, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर, शामली और बागपत में 1-1 पॉजिटिव व्यक्ति मिला है।