कोलकाता: DRDO & Radioactive Material पश्चिम बंगाल से एनडीआरएफ की टीम ने एक नेता को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि तृणमूल नेता फ्रांसिस एक्का के घर से ‘कैलिफोरनियम’ नामक बेहद कीमती रेडियोधर्मी केमिकल मिली है। जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजारों में 17 करोड़ रुपए की है। इस केमिकल का इस्तेमाल परमाणु रिएक्टर का इस्तेमाल परमाणु ऊर्जा संयंत्रों में ऊर्जा स्रोत के तौर पर किया जाता है।
DRDO & Radioactive Material जानकारी के अनुसार, मामला दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी इलाके का है। बताया जा रहा है कि आरोपी नक्सलबाड़ी पंचायत समिति की TMC नेता अमृता एक्का के पति हैं। जिसका नाम फ्रांसिस एक्का है। दरसअल, नक्सलबाड़ी ब्लॉक के बेलगाछी गांव एक संयुक्त छापेमारी की गई। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने तृणमूल नेता फ्रांसिस एक्का भी दबिश दी। इस दौरान टीम और पुलिस को उनके घर से ‘कैलिफोरनियम’ नामक एक रेडियोधर्मी केमिकल मिला। साथ ही DRDO के कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। अब एनडीआरएफ की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। साथ ही मामले की लगातार जांच कर रही है।
पुलिस को आशंका है कि ये मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हो सकता है। पुलिस इसकी भी जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी तृणमूल नेता फ्रांसिस एक्का को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही और जानकारी सामने आ सकती है।
अब इस मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहजाद पूनेवाला ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता के पास कैलिफोर्नियम जैसे बेहद खतरनाक रेडियोधर्मी तत्व का होना राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने वाली गतिविधियों में पार्टी की संलिप्तता को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि क्या यह लापरवाही है या जानबूझकर मिलीभगत? एक गहन और निष्पक्ष जांच से इन राष्ट्रविरोधी कार्रवाइयों के पीछे की सच्चाई सामने आनी चाहिए।
Husband of TMC leader caught with secret DRDO documents and radioactive substance
NUCLEAR MATERIAL FOUND AT TMC NETA’s HOUSE
Dangerous and valuable *nuclear chemical ‘Californium’ has been recovered from the house of TMC leader Francis Ekka*. The price of this chemical in the… pic.twitter.com/PgiJKc5CoD
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) November 30, 2024
कैलिफ़ोर्नियम एक रेडियोधर्मी, सिंथेटिक धातु है।
यह एक चांदी-सफ़ेद रंग की धातु है।
इसका परमाणु क्रमांक 98 है।
यह आवर्त सारणी के निचले भाग में स्थित एक्टिनाइड श्रृंखला से संबंधित है।
यह सबसे भारी ज्ञात तत्वों में से एक है।
यह प्राकृतिक रूप से नहीं मिलता, बल्कि इसे लैब में बनाया जाता है।
कैलिफ़ोर्नियम का नाम अमेरिकी राज्य कैलिफ़ोर्निया और कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कले के नाम पर रखा गया है।