Radhika Merchant Haldi Look: करोड़ों की ज्वेलरी छोड़ फूलों से सजी अंबानी परिवार की लाडली बहू, हल्दी सेरेमनी में पहना मोगरे के फूलों से बना खास दुपट्टा |

Radhika Merchant Haldi Look: करोड़ों की ज्वेलरी छोड़ फूलों से सजी अंबानी परिवार की लाडली बहू, हल्दी सेरेमनी में पहना मोगरे के फूलों से बना खास दुपट्टा

Radhika Merchant Haldi Look: करोड़ों की ज्वेलरी छोड़ फूलों से सजी अंबानी परिवार की लाडली बहू, हल्दी सेरेमनी में पहना मोगरे के फूलों से बना खास दुपट्टा

Edited By :  
Modified Date: July 10, 2024 / 06:59 PM IST
,
Published Date: July 10, 2024 6:59 pm IST

Radhika Merchant Haldi Look:  रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के शादी समारोह की शुरूआत हो चुकी है। अनंत अंबानी 12 जुलाई को मंगेतर राधिका मर्चेंट संग शादी के बंधन में जो बंध रहे हैं। दोनों की शादी के फंक्शन जोरों-शोरों से शुरू हो चुके हैं।  जिसमें देश विदेश के कई हस्तियां शामिल होंगी। वहीं इस बीच अंबानी परिवार की छोटी बहू के हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सामने आई है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, उन्होंने हल्दी के फंक्शन में डायमंड और गोल्ड ज्वैलरी छोड़ फूलों से लदी हुई ड्रेस पहनी हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

Read More: देवशयनी एकादशी पर मालामाल होंगी ये चार राशियां, श्रीहरि बरसाएंगे विशेष कृपा, मान-सम्मान में होगी बढ़ोतरी 

दरअसल, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं राधिका मर्चेंट ने हल्दी सेरेमनी में ज्वेलरी के जगह पर रियल फ्लावर के दुपट्टे पहने थे। राधिका मर्चेंट का ये ड्रेस डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया था। हल्दी सेरेमनी राधिका मर्चेंट ने असली मोगरे और गेंदे के फूल से बना दुपट्टा पहना था। इस खूबसूरत दुपट्टे में राधिका मर्चेंट की खूबसूरती और भी निखर कर सामने आ रही है।

Read More: Auto Driver Viral Video : बुजुर्ग ऑटो चालक की फर्राटेदार अंग्रेजी सुन उड़े सबके होश, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

बता दें कि येलो कलर का लहंगा और उसपर फूलों से बना हुआ दुपट्टा राधिका मर्चेंट के इस लुक पर चार चांद लगा रहा था। इन फोटोज में आप देख सकते हैं राधिका के चेहरे पर प्यारी सी स्माइल ने उनके इस लुक को और भी ज्यादा शानदार तरीके से निखार दिया था। माथे पर बिंदी, करोड़ों की ज्वैलरी छोड़ फूलों से बनी ज्वैलरी पहन राधिका मर्चेंट ने काफी सादगी भरे अंदाज से लोगों के बीच लाइमलाइट लूट ली।

Read More: UP Floods: सीएम योगी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण, कहा- ‘बचाव और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है’ 

Radhika Merchant Haldi Look:   वहीं कपल के हल्दी फंक्शन में सलमान खान, सारा अली खान, अर्जुन कपूर, जान्हवी, अनन्या पांडे समेत तमाम सेलेब्स सज-धजकर पहुंचे थे जिनकी तस्वीरें सामने आई थीं। इस फंक्शन से सबसे ज्यादा इंतजार अनंत की होने वाली दुल्हन राधिका मर्चेंट के लुका है जो अब सामने आ चुका है। राधिका मर्चेंट ने अपने हल्दी फंक्शन में खूबसूरत पीले रंग का आउटफिट पहना था। लेकिन सबसे ज्यादा लाइमलाइट उनके खास दुपट्टे ने बटोरी।

 
Flowers