Radhika Khera wrote a post on BJP and Congress: नई दिल्ली: रायपुर। पूर्व कांग्रेस नेत्री और मौजूदा समय में भाजपा के साथ आगे बढ़ रही राधिका खेड़ा को भाजपा में शामिल हुए 6 महीने पूरे हो चुके है। इस मौके पर आराधिका ने एक भावुक पोस्ट किया है। अपने पोस्ट में उन्होंने जहां भाजपा के आला नेताओं का आभार जताया तो वही कांग्रेस के अपने अनुभवों को साझा रहेगा। पढ़ें क्या लिखा..
Radhika Khera wrote a post on BJP and Congress “आज BJP से जुड़े हुए 6 महीने पूरे हो गए हैं। यह साल मेरे जीवन का सबसे कठिन-चुनौतीपूर्ण-परिवर्तनकारी समय रहा है। यह एक ऐसा सफर रहा, जिसने मुझे मेरे जीवन और रिश्तों की सच्चाई का सामना करवाया। मार्च में मेरी नानी का निधन मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति थी, और May में कांग्रेस पार्टी के भीतर मेरे साथ हुई घटना ने मेरे दिल-आत्मा को झकझोर कर रख दिया।”
Read Also: Amla Navami 2024: इस दिन मनाई जाएगी अक्षय नवमी, जानें क्या है इसका शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Radhika Khera wrote a post on BJP and Congress “पार्टी के एक सहकर्मी द्वारा मेरे साथ की गई हरकत से अधिक मुझे तोड़ने वाला था पार्टी नेतृत्व का रवैया, जिसने मेरी तकलीफ को नज़रअंदाज़ कर दिया। उनसे उम्मीद की थी कि वो न्याय करेंगे, लेकिन उन्होंने मेरी पीड़ा को सुनना तो दूर, उसे मान्यता देने तक की ज़रूरत नहीं समझी।” नीचे पढ़े पूरी पोस्ट। ..
आज BJP से जुड़े हुए 6 महीने पूरे हो गए हैं।
यह साल मेरे जीवन का सबसे कठिन-चुनौतीपूर्ण-परिवर्तनकारी समय रहा है। यह एक ऐसा सफर रहा, जिसने मुझे मेरे जीवन और रिश्तों की सच्चाई का सामना करवाया।
March में मेरी नानी का निधन मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति थी, और May में कांग्रेस पार्टी के…
— Radhika Khera (@Radhika_Khera) November 7, 2024
Road Accident News: बस की टक्कर से कार के उड़े…
2 hours ago