जयपुर: Radheshyam Ganganagar Passes Away प्रदेश के सियासी गलियारे से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री राधेश्याम गंगानगर का आज सुबह निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कल देर रात उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आज सुबह-सुबह करीब साढ़े छह बजे उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। राधेश्याम गंगानगर के बेटे राजपाल ने अपने पिता के निधन के खबर की पुष्टि की।
Radheshyam Ganganagar Passes Away मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम गंगानगर की अंतिम सस्कार शनिवार को उनके गृहग्राम श्रीगंगानगर में किया जाएगा। इससे पहले आज शाम उनके शव को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। राधेशयाम ने अपने नेतृत्व में राजस्थान में बीजेपी का नाम काफी आगे किया था। पहले राधेश्याम कांग्रेस में थे लेकिन साल 2008 में उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया था।
बता दें कि राधेश्याम ने 2008 में बीजेपी का हाथ थामा था। बीजेपी ये वरिष्ठ नेता में गिने जाने वाले राधेश्याम तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने 1993 में भैरोसिंह शेखावत को हराया था। इससे पहले उनका नाम उतना मशहूर नहीं था, लेकिन इस जीत ने उन्हें रातों रात स्टार बना दिया था। इसके बाद 1998 में उन्होंने गहलोत सरकार में आयुर्वेद राज्यमंत्री का पद भी सभाला था। उनके निधन की खबर से राजस्थान के पॉलिटिकल दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है।