आर जी कर अस्पताल प्रकरण: जूनियर चिकित्सकों ने राजभवन तक निकाली रैली |

आर जी कर अस्पताल प्रकरण: जूनियर चिकित्सकों ने राजभवन तक निकाली रैली

आर जी कर अस्पताल प्रकरण: जूनियर चिकित्सकों ने राजभवन तक निकाली रैली

Edited By :  
Modified Date: October 14, 2024 / 04:14 PM IST
,
Published Date: October 14, 2024 4:14 pm IST

कोलकाता, 14 अक्टूबर (भाषा) कोलकाता के आर जी कर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में एक चिकित्सक की कथित बलात्कार के बाद हत्या की त्वरित एवं पारदर्शी जांच की मांग करते हुए प्रदर्शनकारी जूनियर चिकित्सकों ने सोमवार को यहां रैली निकाली।

चिकित्सकों ने धर्मतला के समीप डोरिना चौराहे से यह मार्च निकाला जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल हुए। इन जूनियर चिकित्सकों ने डोरिना चौराहे पर एक मंच लगा रखा है और वहां कुछ चिकित्सक पांच अक्टूबर से उपवास पर हैं।

देबाशीष हल्दर नामक एक जूनियर चिकित्सक ने कहा, ‘‘ सीबीआई ने अपने आरोपपत्र में जो यह कहा है कि इस अपराध के पीछे केवल एक व्यक्ति था, उसे हम स्वीकार नहीं कर सकते। हम आर जी कर अस्पताल में अपनी बहन के साथ किये गये बलात्कार और हत्या की त्वरित और पारदर्शी जांच की मांग करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्यपाल से मिलने और उनसे हस्तक्षेप करने की मांग करने के लिए राजभवन नहीं जा रहे हैं, बल्कि हम उन्हें अपना संदेश देंगे।’’

उन्होंने कहा कि जूनियर चिकित्सकों द्वारा राज्यपाल कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपे जाने की संभावना है।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)