नई दिल्लीः विविधताओं से भरे भारत देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तरह के त्योहार होते रहते है। लिहाजा कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश रहता है। इस दौरान बैकों में भी छूट्टी रहती है। अक्टूबर के महीने में त्योहारों की वजह से देश के बैंकों में लगातार कई दिनों तक काम-काज नहीं होंगे। यदि आपके पास बैंक से संबंधित काम है तो जल्द ही निपटा लें। हालांकि, इसमें कई क्षेत्रीय अवकाश भी शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, सोमवार, 18 अक्टूबर से शुरू होने वाले सप्ताह में पूरे भारत में बैंक छह दिनों के लिए बंद रहेंगे।
इस दिन बंद रहेंगे बैंक
18 अक्टूबर- असम के गुवाहाटी में कटी बिहू पर्व के कारण बैंक बंद रहेंगे।
19 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद के अवसर पर, जो पैगंबर मुहम्मद की जयंती है, नई दिल्ली, भोपाल, अहमदाबाद, बेलापुर, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे। लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में भी बैंकिंग के कामकाज नहीं होंगे।
20 अक्टूबर- वाल्मीकि जयंती के कारण बैंगलोर, चंडीगढ़, शिमला, कोलकाता और अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।
22 अक्टूबर- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
23 अक्टूबर- चौथे शनिवार के कारण पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।
24 अक्टूबर- रविवार को बैंक बंद रहेंगे।
read more : रायपुर में नहीं थम रहा चाकूबाजी की वारदात, कोटा कॉलोनी में दो गुट भिड़े, घायल दो युवकों की हालत गंभीर
ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)ने साफ किया है कि एटीएम और कैश डिपॉजिट जैसी मशीनें पहले की तरह काम करती रहेंगी। ग्राहकों को पैसे निकालने या जमा करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।