सबरीमला में त्वरित कार्रवाई वाली एम्बुलेंस तैनात की गईं

सबरीमला में त्वरित कार्रवाई वाली एम्बुलेंस तैनात की गईं

  •  
  • Publish Date - November 17, 2024 / 11:26 PM IST,
    Updated On - November 17, 2024 / 11:26 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 17 नवंबर (भाषा) केरल स्वास्थ्य विभाग ने सबरीमला में तीर्थयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को आपातकालीन चिकित्सा समस्याओं से निजात दिलाने के लिए त्वरित चिकित्सा एंबुलेंस इकाइयां तैनात की हैं।

राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को कहा कि भगवान अयप्पा मंदिर के तीर्थयात्रा मार्ग में त्वरित चिकित्सा इकाइयां तैनात की गई हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और ‘कनिव 108’ कार्यक्रम के तहत एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं।

उन्होंने यहां एक बयान में कहा कि अस्पतालों में पूर्ण सुविधाओं के अलावा, पंबा से सन्निधानम (मंदिर परिसर) तक और पारंपरिक वन पथ पर 19 आपातकालीन चिकित्सा केंद्र और कई ऑक्सीजन कक्ष भी तैयार किए गए हैं।

मंत्री ने कहा कि पंबा अस्पताल में त्वरित चिकित्सा इकाई चालू है और जरूरतमंद तीर्थयात्री टोल फ्री नंबर 108 पर संपर्क करके इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।

केरल में 41 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा शनिवार को शुभ मलयालम माह वृचिकम के पहले दिन शुरू हुआ।

भाषा

नोमान सुरेश

सुरेश