PVC Aadhar Card Kaise banvaye: आज के समय में आधार कार्ड एक बेहद ही जरूरी डॉक्यूमेंट है जो हर जगह काम आता है। बच्चों के एडमिशन से लेकर सरकारी काम तक बिना आधार कार्ड के कोई काम संभव नहीं है। सरकार की तरफ से मिलने वाला आधार कार्ड प्लास्टिक कोटेड पेपर पर प्रिंट होता है, जिसका बारिश में भिंगने का डर रहता है। वहीं, कार्ड के पुराने होने पर भी फटने-कटने का डर बना रहता है। इसलिए हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कार्ड के खराब होने और कटने-फटने के टेंशन से आप छुटकारा पा सकते हैं।
क्या होता है PVC Aadhar Card
हम बात कर रहे हैं PVC Aadhar Card की, जिसे आप घर बैठे बनवा सकते हैं। दरअसल, UIDAI के पास आप लोगों के लिए एक ऐसी सुविधा है, जिसका फायदा उठाकर आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड जैसा दिखने वाला आधार कार्ड ऑर्डर कर सकते हैं। जिसके फटने-कटने या भीग जाने की आपको चिंता नहीं रहेगी। इस सुविधा में Aadhar Card को लेमिनेशन करवाने की भी जरूरत नहीं पडे़गी। आप PVC आधार कार्ड को आसानी से अन्य कार्ड्स की तरह से पर्स में रखकर चल सकते हैं। ये बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह मजबूत होगी।
मात्र 50 रुपये में बनेगा PVC Aadhar Card
ये आधार कार्ड प्लास्टिक का बना है। इस कार्ड में लोगों को क्यूआर कोड लगा मिलेगा जिसमें एक होलोग्राम है। इस हाई-टेक फीचर्स वाले आधार कार्ड को बनवाने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन देना होगा। जब आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे तो आपको 50 रुपये की फीस देनी होगी।
PVC Aadhar Card के लिए कैसे आवेदन करें