‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1,500 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा पार किया: निर्माता |

‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1,500 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा पार किया: निर्माता

‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 1,500 करोड़ रुपये कमाई का आंकड़ा पार किया: निर्माता

Edited By :  
Modified Date: December 19, 2024 / 11:32 PM IST
,
Published Date: December 19, 2024 11:32 pm IST

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है और यह इस आंकड़े तक सबसे जल्दी पहुंचने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सुपर हिट तेलुगु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ 2021 में आई थी और इसका सीक्वल ‘पुष्पा 2’ पांच दिसंबर को रिलीज हुई थी।

सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी हैं तथा इसे हिंदी, तमिल, कन्नड़, बांग्ला एवं मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।

फिल्म निर्माता कंपनी ‘ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘व्यावसायिक सिनेमा की नई परिभाषा। बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा गया। ‘पुष्पा-2 द रूल’ ने दुनिया भर में 1508 करोड़ रुपये कमाकर सबसे तेजी से यह आंकड़ा पार करने वाली भारतीय फिल्म का सम्मान हासिल किया।”

भाषा यासिर वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)