देहरादूनः Pushkar Singh Dhami उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद को लेकर कई दिनों से चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है। पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के अगले सीएम होंगे। देहरादून में पार्टी इकाई की बैठक में फैसले के बाद पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उपपर्यवेक्षक मीनाक्षी लेखी ने यह घोषणा की।
Read more : जिन्होंने हमे वोट नहीं दिया है वो हमारे पास काम लेकर न आएं… भाजपा विधायक के बिगड़े बोल
Pushkar Singh Dhami बता दें कि पिछले कई दिनों से सीएम पद को लेक सस्पेंस चल रहा था। नए सीएम की रेस में कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सतपाल महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अनिल बलूनी शामिल थे। वहीं अब पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी पर एक बार फिर भरोसा जताया है और दोबारा सीएम बनाने का फैसला किया है।
Read more : फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
बता दें कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड की 70 में से 47 सीटें अपने नाम की हैं।पार्टी अब पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है।बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस को 19, बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीयों को 2-2 सीटें हासिल हुईं।