चंडीगढ़, 15 जनवरी (भाषा) जालंधर में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के दो गुर्गों को पकड़ लिया। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पंजाब पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की ओर से की गई गोलीबारी के जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं और उसकी गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जालंधर पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गिरोह के दो अहम गुर्गों को गिरफ्तार किया है। काफी देर तक पीछा करने के बाद जब गिरोह के सदस्य ने पुलिस दल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, तो पुलिस दल ने आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की।’’
यादव ने कहा, ‘‘एक आरोपी को गोली लगी है और उसका उपचार किया जा रहा है, जबकि दूसरे ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे उसी समय पकड़ लिया गया।’’
उन्होंने बताया कि घटनास्थल से हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।
डीजीपी ने कहा कि इससे मादक पदार्थों की तस्करी, हथियारों के व्यापार और जबरन वसूली के गिरोह में शामिल आपराधिक नेटवर्क को बड़ा झटका लगेगा।
भाषा यासिर नोमान
नोमान