होशियारपुर, चार जुलाई (भाषा) यहां पर एक कार दुर्घटना में दो महिलाओं और एक बच्चे समेत एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब कार होशियारपुर से करीब 34 किलोमीटर दूर फोकल प्वाइंट, टांडा के पास एक पुलिया से टकरा गयी।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोग जालंधर के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति को टांडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
भाषा
फाल्गुनी मनीषा
मनीषा