चंडीगढ़, 14 दिसंबर (भाषा) पंजाब राज्य महिला आयोग ने शनिवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी को उनकी पूर्ववर्ती बीबी जगीर कौर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए नोटिस जारी किया।
आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने धामी को व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष उपस्थित होने और 17 दिसंबर तक लिखित स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।
गिल ने कौर को निशाना बनाकर किए गए कथित अपमानजनक टिप्पणी के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि आयोग ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक ऑडियो क्लिप का संज्ञान लिया है, जिसमें धामी ने एक पत्रकार के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान बीबी को निशाना बनाते हुए कथित तौर पर ‘‘अत्यधिक आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा’’ का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ये टिप्पणियां न केवल व्यक्तिगत रूप से मानहानि करने वाले हैं, बल्कि सामान्य रूप से महिलाओं के प्रति भी अपमानजनक हैं।
आयोग ने कहा कि एसजीपीसी जैसी प्रतिष्ठित संस्था के प्रमुख के रूप में धामी से सभी के लिए सम्मान और गरिमा के उच्चतम मानक को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है।
गिल ने धामी को एसजीपीसी अध्यक्ष पद से हटाने की भी मांग की।
धामी पहले ही पूर्व एसजीपीसी अध्यक्ष के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर खेद जता चुके हैं।
भाषा धीरज रंजन
रंजन
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नौकरी के लिए पैसे देने के मामले की सुनवाई में…
11 mins ago