पंजाब : मान ने अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास की निंदा की

पंजाब : मान ने अमृतसर में आंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के प्रयास की निंदा की

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 10:58 AM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 10:58 AM IST

(फाइल फोटो के साथ)

चंडीगढ़, 27 जनवरी (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर में बी़ आर. आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने के प्रयास की सोमवार को निंदा की और कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने रविवार को पंजाब के मोगा जिले के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसने स्वर्ण मंदिर की ओर जाने वाली ‘हैरिटेज स्ट्रीट’ पर स्थित ‘टाउन हॉल’ में लगी आंबेडकर की प्रतिमा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया था।

अमृतसर पुलिस आयुक्तालय ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि घटना बेहद निंदनीय है और किसी को भी माफ नहीं किया जाएगा।

मान ने कहा, ‘‘इस घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी। किसी को भी पंजाब का भाईचारा और एकता बाधित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन को इस घटना की जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें हथौड़ा लिए व्यक्ति एक लंबी स्टील की सीढ़ी का उपयोग कर प्रतिमा पर चढ़ते दिख रहा है।

विपक्ष के नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और कुछ नेताओं ने कहा कि इसके पीछे कोई ‘‘गहरी’’ साजिश हो सकती है जिसकी गहन जांच होनी चाहिए।

कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख एवं पार्टी सांसद अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि इसके पीछे कोई ‘‘गहरी’’ साजिश हो सकती है।

वडिंग ने मांग की, ‘‘इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तरुण चुग ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि साजिश का पर्दाफाश होना चाहिए।

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने भी घटना की कड़ी निंदा की और घटना की ‘‘साजिश’’ का पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग की।

बादल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गणतंत्र दिवस पर श्री अमृतसर साहिब में ‘हैरिटेज स्ट्रीट’ पर डॉ. बी.आर. आंबेडकर जी की प्रतिमा की बेअदबी के प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं। इस जघन्य कृत्य ने लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। मैं अपराधी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और इस शर्मनाक घटना की साजिश का पता लगाने के लिए गहन जांच की मांग करता हूं। आइए, हमारे समाज में विभाजन पैदा करने के ऐसे घृणित प्रयासों के खिलाफ एकजुट हों।’’

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा