इस राज्य की सरकार का बड़ा ऐलान, आज 2.77 लाख युवाओं देगी निजी नौकरी

इस राज्य की सरकार का बड़ा ऐलान, आज 2.77 लाख युवाओं देगी निजी नौकरी! Punjab govt will give 2.77 lakh private jobs to the youth

  •  
  • Publish Date - June 10, 2023 / 01:11 AM IST,
    Updated On - June 10, 2023 / 08:11 AM IST

चंडीगढ़: Punjab govt will give 2.77 lakh private jobs to the youth पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को कहा कि पिछले एक साल में युवाओं को 29 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां देने के बाद राज्य सरकार अब उनके लिए निजी क्षेत्र में 2.77 लाख नौकरियां सुनिश्चित करेगी। मान ने कहा कि यह बहुत गर्व और संतोष की बात है कि आप सरकार ने अब तक राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में युवाओं को 29,000 से अधिक नौकरियां प्रदान की हैं।

Read More: ‘हनुमान जी आदिवासी थे, वानर सेना नहीं श्रीराम को लंका आदिवासियों ने पहुंचाया’, यहाँ के विधायक का अजीबोगरीब बयान

Punjab govt will give 2.77 lakh private jobs to the youth उन्होंने दावा किया कि यह एक रिकॉर्ड है क्योंकि पिछली सरकारों में से किसी ने भी युवाओं को इतनी नौकरियां नहीं दी हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मान ने कहा कि योग्यता और पारदर्शिता ऐसे दो स्तंभ रहे हैं, जिनके आधार पर राज्य भर के युवाओं को नौकरी के अवसर दिए गए हैं।

Read More: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार के सामने ही कूद पड़ा शख्स, मची अफरा-तफरी

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राज्य सरकार निजी क्षेत्र में भी नई नौकरियां सृजित करने के भरसक प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये नौकरियां पंजाब में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के अलावा नौजवानों को राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भागीदार बनाएंगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक