पंजाब सरकार मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़े कानून लाने पर विचार कर रही: मुख्य सचिव

पंजाब सरकार मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कड़े कानून लाने पर विचार कर रही: मुख्य सचिव

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 09:50 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 09:50 PM IST

चंडीगढ़, 19 जून (भाषा) पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ सख्त दंडात्मक प्रावधान लागू कर सकती है, जिसमें उनकी संपत्ति जब्त करने का प्रावधान भी शामिल किया जा सकता है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव ने पंजाब में मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री वाले मुख्य स्थानों को चिह्नित करने और इन्हें बेचने वाले दवा दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने पर जोर दिया।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को नयी भर्ती और पदोन्नति के माध्यम से औषधि नियंत्रकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए।

वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार मादक पदार्थों के तस्करों को कड़ी सजा सुनिश्चित करने के लिए उनकी संपत्ति जब्त करने सहित दंड प्रणाली में कई संशोधन करने पर भी विचार कर रही है।

भाषा सुभाष माधव

माधव