पंजाब में 1 मई तक लॉक डाउन, कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

पंजाब में 1 मई तक लॉक डाउन, कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - April 10, 2020 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

चंडीगढ़: भारत में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। हालात अब काबू से बाहर होते नजर आ रहा है। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम अंमरिंदर सिंह ने हालात को देखते हुए पूरे प्रदेश में 1 मई तक लॉक डाउन करने का ऐलान कर दिया है। बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार पंजाब में कुल 101 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इनमें से 4 लोगों को रिकवर कर लिया गया है, जबकि 8 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read more: प्रदेश में 8 नए मरीज मिलने के बाद हरकत में आया प्रशासन, मरकज से लौटे लोगों के इलाकों में होगी कलस्टर सैंपलिंग

इससे पहले अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि भारतीय वैज्ञानिकों और चिकित्सकों द्वारा जो आंकड़े मुझे दिए गए हैं वो चिंताजनक है। वैज्ञानिकों और चिकित्सकों के आंकड़ों के अनुसार भारत के 80-85% लोग संक्रमित हो सकते हैं। यदि ये आंकड़ें स​ही हैं तो बहुत ही चिंता का विषय है।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने की पत्रकारों से चर्चा, बोले ‘लाॅकडाउन उठाने का निर्णय पूरी संवेदनशीलता और सावधानी के साथ लेंगे’

अंमररिंदर सिंह ने आगे कहा है कि हमारे पास बहुत वरिष्ठ और शीर्ष श्रेणी के चिकित्सा अधिकारी हैं जिन्होंने यह दावा किया है कि मघ्य सितंबर तक कोरोना भारत में चरम पर होगा। इस दौरान भारत की 58% आबादी कोरोना संक्रमित होगी।

Read More: महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडेय ने सरकार ने की मांग, राशन दुकानों में हो सेनेटरी नेपकीन, मास्क और साबुन

पंजाब में 27 मामले ऐसे हैं, जिनका कोई को ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। हां ये कहा जा सकता है कि उनमें से ज्यादातर लोग कम्युनिटी ट्रांसमिशन से कोरोना की चपेट में आए हैं। अगर लॉक डाउन के बीच कुछ अच्छी बात हुई तो वो ये है कि इस दौरान ड्रग माफियाओं की चेन टूट गई है और वे अब पंजाब में ड्रक की सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं।

Read More: कोरोना वायरस के खतरे के बीच रायपुर में पीलिया का प्रकोप, 57 मरीजों को अस्पताल में कराया गया भर्ती