चंडीगढ़, 25 अप्रैल (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोकसभा का यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए हैं और अगर लोग यह मौका चूक गए तो फिर कोई चुनाव नहीं होगा। उन्होंने भाजपा पर उसकी ”विभाजनकारी राजनीति” को लेकर निशाना साधा।
मान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मंगलसूत्र’ वाली टिप्पणी के लिए भी उनकी आलोचना की और कहा कि वोटों के लिए इस तरह का बयान देना ‘शर्मनाक’ है।
मुख्यमंत्री ने ये टिप्पणी गुरदासपुर में एक चुनावी रैली के दौरान की, जहां आम आदमी पार्टी ने अमनशेर सिंह शेरी कलसी को मैदान में उतारा है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद सनी देओल फिलहाल इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
एक सभा को संबोधित करते हुए मान ने लोगों से पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर आप उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने ह भी कहा कि यह चुनाव जीतने और हारने के लिये नहीं है । यह संविधान बचाने के लिये है जिसे बी आर आम्बेडकर ने लिखा है ।
उन्होंने दावा किया, ‘‘अगर हम यह मौका चूक गए और धार्मिक और नफरत भरे प्रचार के आधार पर वोट किया तो आप ध्यान दें कि आगे कोई चुनाव नहीं होगा, कोई मतदान नहीं होगा और केवल तानाशाही होगी ।’’
भाषा रंजन रंजन माधव
माधव