पंजाब : मुख्यमंत्री मान ने पटियाला और फरीदकोट के आप प्रत्याशियों के साथ बैठक की
पंजाब : मुख्यमंत्री मान ने पटियाला और फरीदकोट के आप प्रत्याशियों के साथ बैठक की
चंडीगढ़, दो अप्रैल (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को बैठक कर पटियाला और फरीदकोट लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार अभियान की रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के सभी नेताओं से पार्टी उम्मीदवारों को जिताने के लिए मिलकर काम करने की अपील की।
‘आप’ ने पटियाला से बलबीर सिंह और फरीदकोट से करमजीत अनमोल को अपना उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी ने एक बयान में बताया कि बैठक के दौरान मान ने सिंह, अनमोल और दोनों लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी विधायकों के साथ चुनाव प्रचार रणनीति पर चर्चा की।
बयान के मुताबिक, ‘आप’ की पंजाब इकाई के प्रमुख की जिम्मेदारी भी संभाल रहे मान ने पार्टी नेताओं से मिलकर काम करने को कहा, ताकि पटियाला और फरीदकोट लोकसभा सीट से आप की जीत सुनिश्चित की जा सके।
मान ने बैठक के दौरान पार्टी नेताओं से कहा, ‘‘जनता हमारे साथ है, उसने हमारी सरकार के कामकाज को देखा है और खुश है। कड़ी मेहनत करिए, हम 2022 के विधानसभा चुनाव की तरह बड़ी जीत दर्ज करेंगे।’’
आप नेताओं ने मान को बताया कि वे गांवों में बैठकें कर रहे हैं और घर-घर जाकर लोगों को मान सरकार की उपलब्धियों से अवगत करा रहे हैं और उन्हें शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।
पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट के लिए एक जून को मतदान होगा।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप

Facebook



