पंजाब में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन, सरकार ने जारी किया आदेश

पंजाब में 31 मई तक बढ़ाया गया लॉक डाउन, सरकार ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - May 16, 2020 / 04:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

पंजाब: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन 3.0 लागू है किया है, लेकिन आज लॉकडाउन 3.0 का आखिरी दिन है। इसी बीच पंजाब सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा दिया है। सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा, लेकिन 18 मई के बाद नॉन कंटेनमेंट जोन में परिवहन सेवाओं को बहाल कर दिया जाएगा।

Read More: आदिवासियों की आवश्यकता के अनुरूप अब होगा जंगलों का विकास: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री द्वारा मांग की गए सुझाव हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया है। राज्य ने सिफारिश की थी कि राष्ट्रव्यापी तालाबंदी, एक आरामदायक रूप में, 31 मई तक बढ़ा दी जाए।

Read More: संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी की हालत नाज़ुक, एयर एम्बुलेंस से दिल्ली से जबलपुर लाया जा रहा

बता दें कि पंजाब में अब तक 1935 कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से 305 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि 32 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मामलों का उपचार अभी जारी है।

Read More: बंद रहेंगी किराना सहित अति आवश्यक सामाग्रियों की दुकानें, कलेक्टर ने जारी किया आदेश