बस दुर्घटना: पंजाब के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की |

बस दुर्घटना: पंजाब के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

बस दुर्घटना: पंजाब के मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

Edited By :  
Modified Date: December 28, 2024 / 10:33 PM IST
,
Published Date: December 28, 2024 10:33 pm IST

चंडीगढ़, 28 दिसंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को बठिंडा बस दुर्घटना में मारे गये आठ लोगों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मान ने दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया।

पंजाब के बठिंडा जिले में शुक्रवार को एक निजी बस पुल की रेलिंग से टकराकर नाले में गिर गई थी, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए।

मुख्यमंत्री ने पहले ही जिला प्रशासन को घायलों को नि:शुल्क इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers