ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र, 42 को नोटिस

पंजाब: ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र, 42 को नोटिस

ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र, 42 को नोटिस
Modified Date: December 18, 2022 / 12:00 am IST
Published Date: December 17, 2022 10:57 pm IST

चंडीगढ़, 17 दिसंबर (भाषा) पंजाब के आवास एवं शहरी विकास विभाग ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में तीन अधिकारियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है और 42 अन्य को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

शनिवार को यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, आवास एवं शहरी विकास मंत्री अमन अरोड़ा ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है।

अरोड़ा ने कहा कि जनता को समय पर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने एक ऑनलाइन तंत्र स्थापित किया है, जिसमें विभाग को मिले आवेदनों और फाइलों की वरिष्ठ अधिकारी तथा वह खुद निगरानी करते हैं।

 ⁠

हाल ही में, उन्होंने व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक स्तर पर लंबित आवेदनों की जांच की और पाया गया कि पूरे विभाग में 42 अधिकारियों के स्तर पर ज्यादातर आवेदन लंबित थे। इसके बाद उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।

मंत्री ने कहा कि दो वरिष्ठ सहायक और एक सहायक संपदा अधिकारी समेत तीन अधिकारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं देने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में आरोपपत्र दाखिल किया गया है।

भाषा जोहेब नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में