चंडीगढ़: approves regularizing assistant professors नए साल से पहले पंजाब की चन्नी सरकार ने अनियमित असिस्टेंट प्रोफेसर्स को बड़ी सौगात दी है। दरअसल आज हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने सरकारी सहायता प्राप्त कॉलेजों में विभिन्न विषयों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के रिक्त पदों पर नियुक्त 1925 सहायक प्रोफेसरों की सेवाओं को नियमित करने को मंजूरी दे दी है।
approves regularizing assistant professors बता दें कि अनियमित असिस्टेंट प्रोफेसर्स लंबे समय से मांग कर रहे थे कि उन्हें नियमित किया जाए, जिसके बाद सरकार ने आज उनकी मांग पूरी कर दी है।
Punjab Cabinet gives nod to regularize the services of 1925 Assistant Professors appointed against vacant posts in various subjects and non-teaching staff in the government-aided colleges: State govt pic.twitter.com/ujIBqV87ta
— ANI (@ANI) December 17, 2021