अल्पमत में आई कांग्रेस सरकार, पुडुचेरी में 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, उप राज्यपाल ने जारी किया आदेश

अल्पमत में आई कांग्रेस सरकार, पुडुचेरी में 22 फरवरी को फ्लोर टेस्ट, उप राज्यपाल ने जारी किया आदेश

  •  
  • Publish Date - February 18, 2021 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

पुडुचेरी: उपराज्यपाल तमिलिसई सौंदर्यराजन ने केंद्रशासित प्रदेश में कांग्रेस सरकार के पास बहुमत है या नहीं, इसकी पुष्टि के लिए 22 फरवरी को विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने का आदेश दिया।

Read More: विकास उपाध्याय के प्रभार वाले क्षेत्र में CM भूपेश बघेल का धुंआधार प्रचार, असम की जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है : विकास उपाध्याय

बता दें कि तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन ने आज ही पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार संभाला है। सौदर्यराजन ने कहा कि वह राज्य की जनता की सेवा करने आई हैं।

Read More: मौसम विभाग ने जारी ​की चेतावनी, इन जिलों में 24 घंटे के भीतर तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना

गौरतलब है कि पुडुचेरी के कांग्रेस विधायक ए जॉन कुमार ने पिछले मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया, इसके साथ ही गत एक महीने में वह चौथे विधायक हो गए हैं जिन्होंने विधायक पद छोड़ा है।

Read More: राजनांदगांव में स्कूल खुलते ही कोरोना ब्लास्ट, 2 छात्र और 9 स्कूल स्टाफ निकले संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने लगाया शिविर

कुमार के इस्तीफे के साथ ही विधानसभा में स्पीकर सहित कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 10 सदस्य रह गई है। जबकि उसके सहयोगी द्रमुक के तीन सदस्य हैं एवं निर्दलीय सदस्य भी नारायणसामी की सरकार को समर्थन दे रहा है।

Read More: फीस बढ़ाने की तैयारी में निजी स्कूल, शिक्षा विभाग का निर्देश- 8 फीसदी से ज्यादा नहीं कर सकते इजाफा