पुडुचेरी विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
पुडुचेरी विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
पुडुचेरी, 12 फरवरी (भाषा) पुडुचेरी विधानसभा की बैठक बुधवार को कुछ समय के लिए बुलाई गई और निर्धारित कामकाज पूरा करने के बाद इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।
बैठक की शुरुआत में निर्दलीय विधायक नेहरू उर्फ कुप्पुसामी ने आसन के पास धरना दिया और आरोप लगाया कि विधानसभाध्यक्ष आर. सेल्वम पक्षपातपूर्ण तरीके से काम कर रहे हैं।
कुप्पुसामी ने मांग की कि विधानसभा की कार्यवाही उपाध्यक्ष द्वारा संचालित की जाए।
कुप्पुसामी ने पिछले महीने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया था और उन्होंने सदन में उनके खिलाफ नारेबाजी की।
विरोध के बीच, सदन की कार्यवाही पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री एमडीआर रामचंद्रन और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर मुख्यमंत्री एन रंगासामी द्वारा शोक प्रस्ताव पेश करने के साथ शुरू हुई।
कुप्पुसामी द्वारा लगातार व्यवधान उत्पन्न करने के कारण अध्यक्ष ने उन्हें सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया तथा उन्हें शेष सत्र के लिए निलंबित कर दिया।
सदन ने शोक प्रस्ताव भी पारित किया, जिसमें मुख्यमंत्री रंगासामी और गृह मंत्री ए नमस्सिवायम ने दिवंगत नेताओं के योगदान का उल्लेख किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. केएम चेरियन, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा, उद्योगपति रतन टाटा तथा पुडुचेरी के पूर्व विधायकों नीला गंगाधरन और पी कथावरायण को भी श्रद्धांजलि दी।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश

Facebook



