पैगंबर मोहम्मद के बारे में ‘ईशनिंदा’ वाली टिप्पणी के खिलाफ जम्मू और राजौरी में प्रदर्शन

पैगंबर मोहम्मद के बारे में 'ईशनिंदा' वाली टिप्पणी के खिलाफ जम्मू और राजौरी में प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 05:27 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 05:27 PM IST

जम्मू, पांच अक्टूबर (भाषा) जम्मू और राजौरी जिलों में शनिवार को सैकड़ों लोगों ने पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए एक हिंदुत्ववादी महंत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर अलग-अलग विरोध रैलियां निकालीं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न मुस्लिम संगठनों द्वारा आयोजित रैलियां और अन्य समुदायों के सदस्यों द्वारा एकजुटता दिखाते हुए जम्मू और राजौरी जिले के भटिंडी इलाके में शांतिपूर्ण तरीके से रैलियां निकाली गईं।

प्रदर्शनकारियों ने अपने विवादित बयान से मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए पुजारी यति नरसिंहानंद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में पहले से ही प्राथमिकी दर्ज है।

सिखों सहित अन्य समुदायों के सदस्य भटिंडी में विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और कहा कि देश में शांति एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के लिए सरकार को नरसिंहानंद जैसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष आर के कलसोत्रा ​​ने कहा, ‘हम इस प्रदर्शन में शामिल होकर ‘ईशनिंदा’ वाली टिप्पणियों के खिलाफ अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं, जिनसे देश में शांति भंग हो सकती है। सरकार को देश के कानून के अनुसार अपराधी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।’

एक अन्य प्रतिभागी जसबीर सिंह ने कहा कि सिख समुदाय घृणा फैलाने वाले की टिप्पणी की कड़ी निंदा करता है, जिसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत तुरंत जेल भेजा जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘हम लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की अपील करते हैं।’

भाषा योगेश माधव

माधव