ओडिशा : प्रदर्शनरत नर्सों ने चार दिवसीय हड़ताल समाप्त की |

ओडिशा : प्रदर्शनरत नर्सों ने चार दिवसीय हड़ताल समाप्त की

ओडिशा : प्रदर्शनरत नर्सों ने चार दिवसीय हड़ताल समाप्त की

:   Modified Date:  September 29, 2024 / 10:19 AM IST, Published Date : September 29, 2024/10:19 am IST

भुवनेश्वर, 29 सितंबर (भाषा) ओडिशा में सरकारी अस्पतालों में प्रदर्शनरत नर्सों ने स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग द्वारा उनकी 10 सूत्री मांगें पूरी किए जाने का आश्वासन दिए जाने के बाद अपनी चार दिवसीय हड़ताल समाप्त कर दी।

ओडिशा नर्सिंग कर्मचारी संघ के महासचिव अश्विनी कुमार दास ने बताया कि नर्स स्वास्थ्य मंत्री के साथ चर्चा के बाद शनिवार रात 11 बजे से ड्यूटी पर लौट आयीं।

दास ने पत्रकारों से कहा, ‘‘सरकार ने हमें आश्वस्त किया है कि हमारी मांगें जल्द ही पूरी की जाएंगी, जिसके बाद हमने हड़ताल समाप्त कर दी। मंत्री ने कहा कि सरकार हमारी मांगों से अवगत है और उसने हमारे मुद्दों के समाधान के लिए एक अंतर-विभागीय समिति भी गठित की है।’’

सरकारी अस्पतालों में काम कर रहे नर्सिंग कर्मचारी अपनी 10 सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग कर रहे हैं।

उनकी मांगों में अनुबंध पर नियुक्त नर्सों की सेवाओं को नियमित करना, ड्रेस कोड में बदलाव, नर्सिंग सेवा कैडर में प्रशासनिक पद, बाहरी एजेंसियों के जरिए नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती बंद करना और आदिवासी बहुल इलाकों में काम कर रहे नर्सिंग अधिकारी/कर्मचारियों के लिए स्थान आधारित प्रोत्साहन शामिल हैं।

महालिंग ने पहले बताया था कि प्रदर्शनरत नर्सिंग अधिकारी अपनी हड़ताल वापस लेने पर राजी हो गए हैं।

भाषा गोला शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)