शिमला: Mandi Masjid Protest हिमाचल प्रदेश के शिमला के संजौली में मस्जिद का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां मंडी में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर बवाल मचा हुआ है। आज शुक्रवार को भारी संख्या में हिंदू समाज के लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतर गए हैं। इससे पहले, गुरुवार को मस्जिद के अवैध निर्माण को मुस्लिम समाज के लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है। लेकिन फिर भी सड़कों पर उतरकर लोग विरोध जता रहे हैं।
Mandi Masjid Protest हालात को देखते हुए प्रशासन ने धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लागू कर दी है। जिसके बाद भी यहां प्रदर्शनकारी लगातार विरोध कर रहे हैं। आज सुबह 11 बजे से प्रदर्शनकारी मस्जिद स्थल की ओर कूच करने के लिए बैरिकेड चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं प्रशासन द्वारा प्रदर्शन को रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। भारी संख्या में यहां डीसी व एसपी समेत सुरक्षाबल तैनात है।
आपको बता दें कि संजौली मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर पिछले 13 दिनों से विरोध-प्रदर्शन जारी है। पिछले दिनों हुए लाठीचार्ज के विरोध में व्यापार मंडल ने गुरुवार को शहर की सभी दुकानें बंद रखी हैं। इस दौरान शिमला के व्यापारियों ने शेर-ए-पंजाब से DC ऑफिस तक रोष रैली निकाली और SP को बर्खास्त करने की मांग की। इस बीच विश्व हिंदू परिषद ने 14 सितंबर को बंद का आवाहन किया है और सभी व्यापारियों से दो घंटे के लिए दुकानें बंद रखने की अपील की है।
After Sanjauli protests break out in Mandi over alleged illegal mosque construction, water cannon used to disperse crowd
Read @ANI Story | https://t.co/ApMV068rwP#sanjaulimasjid #Mandi #HimachalPradesh pic.twitter.com/PM4Yk7nXXd
— ANI Digital (@ani_digital) September 13, 2024