जयपुर में तेजाजी मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के विरोध में प्रदर्शन

जयपुर में तेजाजी मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के विरोध में प्रदर्शन

जयपुर में तेजाजी मंदिर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के विरोध में प्रदर्शन
Modified Date: March 29, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: March 29, 2025 3:25 pm IST

जयपुर, 29 मार्च (भाषा) जयपुर में अज्ञात लोगों ने यहां टोंक रोड पर तेजाजी मंदिर में मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे नाराज भक्तों व स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया।

पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर स्थित तेजाजी मंदिर के चबूतरे पर भगवान की मूर्ति शनिवार को क्षतिग्रस्त मिली। यह पता चलने पर स्थानीय लोग एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्य भी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

 ⁠

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने टायर जलाए और शहर की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक टोंक रोड को जाम कर दिया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने उन्हें शांत किया और मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

परिषद के प्रवक्ता अमितोष पारीक ने कहा कि बदमाशों ने कल रात मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे लोगों में गुस्सा है। उन्होंने आरोपियों को पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की।

भाषा पृथ्वी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में