केरल में सुरक्षित क्षेत्र परियोजना सफल, सबरीमला मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी

केरल में सुरक्षित क्षेत्र परियोजना सफल, सबरीमला मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी

  •  
  • Publish Date - December 8, 2024 / 04:29 PM IST,
    Updated On - December 8, 2024 / 04:29 PM IST

पथानमथिट्टा, आठ दिसंबर (भाषा) केरल में सबरीमला भगवान अयप्पा मंदिर में इस साल का मंडला-मकरविलक्कू तीर्थयात्रा सीजन आधा पूरा हो चुका है और श्रद्धालु तीर्थयात्रा के मार्ग पर सुरक्षित यात्रा का अनुभव कर रहे हैं। ऐसा केरल मोटर वाहन विभाग (एमवीडी) द्वारा कार्यान्वित सुरक्षित क्षेत्र परियोजना के कारण संभव हो सका है।

अधिकारियों के अनुसार सबरीमला मार्ग पर पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आई है।

सरकार की ओर से रविवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक पिछले 21 दिनों में इलावुंकल, एरुमेली और कुट्टीक्कनम क्षेत्रों के 400 किलोमीटर के दायरे में कुल 38 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जो क्रमशः पथानामथिट्टा, कोट्टायम और इडुक्की जिलों में आते हैं। इन सड़क दुर्घटनाओं में 20 लोगों को मामूली चोंटे आईं हैं।

यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उल्लेखनीय सुधार है, जब 60 दुर्घटनाएं हुई थीं, जिनमें दो लोगों की मौत भी हुई थी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 2023 में अकेले एरुमेली और कुट्टीकनम में क्रमशः 22 और 26 दुर्घटनाएं हुईं थी।

इडुक्की प्रवर्तन आरटीओ के के राजीव ने कहा कि इन दुर्घटनाओं में कमी का कारण गश्त में तेजी, सड़क की स्थिति में सुधार और अनुकूल मौसम है।

विज्ञप्ति के मुताबिक मोटर वाहन विभाग और केरल सड़क सुरक्षा प्राधिकरण के संयुक्त प्रयास सेफ जोन परियोजना ने एलावुनकल, कुट्टीकनम और एरुमेली में चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करने के लिए 24 दस्ते तैनात किए हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस सीजन में अब तक तीर्थयात्रा मार्ग से छोटे और बड़े लगभग 40 लाख वाहन गुजर चुके हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन

रंजन