नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि मल्लाह जाति को अनुसूचित जाति की सूची में शामिल करने से जुड़े बिहार सरकार के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने मल्लाह और बिंद जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने के प्रस्ताव भेजे थे।
कटारिया ने कहा, ‘‘स्वीकृत व्यवस्थाओं के अनुसार इन प्रस्तावों पर गौर किया गया। भारतीय महापंजीयक ने मल्लाह जाति से जुड़े प्रस्ताव का समर्थन नहीं किया। इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।’’
उन्होंने कहा कि बिंद जाति से संबंधित प्रस्ताव का भी महापंजीयक ने समर्थन नहीं किया और इसे राज्य सरकार के पास इस आग्रह के साथ वापस भेज दिया गया कि वह इसकी समीक्षा करे अथवा अपनी अनुशंसाओं को जायज ठहराए।
भाषा हक दीपक
हक नरेश
नरेश