आज से प्रॉपर्टी खरीदना और बेचना हुआ महंगा, ये सब्सिडी हुई बंद, यहां की सरकार ने लिया फैसला

property Buying and selling became expensive from 1 july : आज से प्रॉपर्टी खरीदना और बेचना हुआ महंगा, ये सब्सिडी हुई बंद, यहां की सरकार ने...

  •  
  • Publish Date - July 1, 2022 / 08:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

Property Buying became Expensive : नई दिल्ली। शुक्रवार यानी 1 जुलाई से कई नियमों में बदलाव किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज से देश की राजधानी दिल्ली में संपत्ति खरीदना और बेचना महंगा होने वाला है। दरअसल, आज से दिल्ली सरकार ने सर्किल रेट पर 20 फीसदी की छूट को समाप्त करने का फैसला किया है। दिल्ली सरकार ने राजधानी में कोरोना के प्रभाव को कम होते और आर्थिक सुधार को देखते हुए ये निर्णय लिया है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read More : आज से बदल जाएंगे आम आदमी से जुड़े ये 7 नियम, जान लें नहीं तो हो सकती है परेशानी

संपत्तियों को आठ श्रेणियों में बांटा गया

बता दें फरवरी 2021 में दिल्ली सरकार ने कोरोना से प्रभावित लोगों की मदद और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए छूट देना शुरू किया था। हालांकि इसे पिछले दिसंबर में 30 जून तक बढ़ा दिया गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संपत्तियों को ए से एच तक आठ श्रेणियों में बांटा गया है। छूट के तहत जमीन का मौजूदा सर्किल रेट ए श्रेणी के क्षेत्रों में 7.74 लाख रुपये प्रति वर्ग मीटर से कम होकर 6.19 लाख रुपये किया गया था।

Read More : देवेंद्र फडणवीस के ऐलान करने से पहले तय हो गई थी शिंदे की ताजपोशी! तय योजना के मुताबिक हुए सारे काम

आज से 2014 की दरें होंगी लागु

साल 2014 में अधिसूचित श्रेणियों में ए के लिए सर्किल दर 7.74 लाख रुपये है, बी के लिए 2.46 लाख, सी के 1.60 लाख, डी के 1.28 लाख, ई के 70,080, एफ के 56,640, जी के 46,200 व एच के लिए 23,280 रुपये प्रति वर्ग मीटर है।

Read More : मंदिर से निकलकर भक्तों को दर्शन देंगे भगवान, जानिए पुरी की रथयात्रा से जुड़ी 5 खास बातें