छात्राओं को नोट्स नहीं, अश्लील मैसेज भेजते थे इस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, ऐसे हुआ खुलासा

छात्राओं को नोट्स नहीं, अश्लील मैसेज भेजते थे इस यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, ऐसे हुआ खुलासा

  •  
  • Publish Date - July 11, 2021 / 11:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

मलप्पुरम: कालीकट विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को कथित रूप से छात्राओं को अश्लील संदेश भेजने के लिए निलंबित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद इस संबंध में एक मामला भी दर्ज कराया गया है।

Read More: 2+2.. 4 ही होता है.. 1 लाख बार पूछने पर भी ये नहीं बदलेगा, ढाई-ढाई साल फॉर्मूले को खारिज कर सीएम बघेल ने दिया बयान

सोशल मीडिया के जरिये परेशान करने का आरोप एसिस्टेंट प्रोफेसर हैरिस के विरुद्ध लगाया गया है। शिकायत के आधार पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शिक्षक को शनिवार को निलंबित कर दिया। तंजीपालम पुलिस थाने के प्रभारी शैजू ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 और 354 (डी) के तहत यौन शोषण का एक मामला दर्ज किया गया है।

Read More: BJYM कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर हुई झूमाझटकी, शराबबंदी की मांग लेकर घेरने जा रहे थे राजीव भवन

उन्होंने कहा, “विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच जारी है। जांच के दौरान हमें साक्ष्य एकत्र करने होंगे तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी हैं।” विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि जिन लड़कियों को अश्लील संदेश भेजे गए उन्होंने अधिकारियों को इसके विवरण दिए हैं। उन्होंने कहा कि छह से अधिक छात्राओं ने प्रोफेसर पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं।

Read More: Post Office Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली 1900 से अधिक पदों पर भर्ती, नहीं देनी होगी परीक्षा, 14 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन