केरल में विश्वविद्यालय की छात्राओं को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में प्रोफेसर निलंबित

केरल में विश्वविद्यालय की छात्राओं को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में प्रोफेसर निलंबित

  •  
  • Publish Date - July 11, 2021 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

मलप्पुरम (केरल), 11 जुलाई (भाषा) कालीकट विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर को कथित रूप से छात्राओं को अश्लील संदेश भेजने के लिए निलंबित कर दिया गया है। विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद इस संबंध में एक मामला भी दर्ज कराया गया है।

सोशल मीडिया के जरिये परेशान करने का आरोप एसिस्टेंट प्रोफेसर हैरिस के विरुद्ध लगाया गया है। शिकायत के आधार पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शिक्षक को शनिवार को निलंबित कर दिया।

तंजीपालम पुलिस थाने के प्रभारी शैजू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 और 354 (डी) के तहत यौन शोषण का एक मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा, “विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच जारी है। जांच के दौरान हमें साक्ष्य एकत्र करने होंगे तथा अन्य औपचारिकताएं पूरी करनी हैं।”

विश्वविद्यालय के सूत्रों ने बताया कि जिन लड़कियों को अश्लील संदेश भेजे गए उन्होंने अधिकारियों को इसके विवरण दिए हैं। उन्होंने कहा कि छह से अधिक छात्राओं ने प्रोफेसर पर इसी तरह के आरोप लगाए हैं।

भाषा

यश प्रशांत

प्रशांत