नई टिहरी, 21 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले में बुधवार को तोताघाटी और सौडपानी के बीच एक पहाड़ी से भूस्खलन के दौरान एक चट्टान के एक कार पर गिरने से उसमें सवार एक प्रोफेसर की मृत्यु हो गई ।
देवप्रयाग के पुलिस थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि दुर्घटना में कार चालक तथा साथ में यात्रा कर रहा एक अन्य व्यक्ति बाल—बाल बच गए ।
उन्होंने बताया कि नरेंद्रनगर डिग्री कॉलेज में प्रोफेसर मनोज सुंद्रियाल (44) को हादसे में गंभीर चोट आई । उन्हें ऋषिकेश एम्स लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । सुंद्रियाल देहरादून के निवासी थे ।
भाषा सं दीप्ति मानसी
मानसी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)