लखीमपुर खीरी में सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया विवादों में घिरी

लखीमपुर खीरी में सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया विवादों में घिरी

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 04:02 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 04:02 PM IST

लखीमपुर खीरी (उप्र), 13 सितंबर (भाषा) लखीमपुर खीरी जिले में सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों के चुनाव की प्रक्रिया उस समय विवादों में घिर गई, जब स्थानीय भाजपा विधायक मंजू त्यागी ने फूलबेहार सहकारी समिति के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान चुनाव अधिकारियों से कथित तौर पर दस्तावेज छीन लिए।

इस घटना का एक वीडियो भी बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है।

यह घटना जिले में फूलबेहार, ओयल और महेवागंज समेत कई सहकारी समितियों के लिए नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुई।

समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला अध्यक्ष रामपाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुराग पटेल और पार्टी के पूर्व विधायक राम सरन ने श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक त्यागी पर बृहस्पतिवार को उप जिलाधिकारी (एसडीएम) और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में उम्मीदवारों के नामांकन पत्र छीनकर नामांकन प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया।

पटेल ने दावा किया कि सपा उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था और दस्तावेजी सबूत भी दिए थे, लेकिन त्यागी ने प्रक्रिया को रोकने के लिए हस्तक्षेप किया।

सपा नेताओं ने शुक्रवार को जिला मजिस्ट्रेट से मिलने की बात कही और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग की।

उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कमजोर करने का प्रयास किया है।

निर्वाचन अधिकारी शिरीष त्रिपाठी ने कहा कि 16 नामांकन पत्र खरीदे गए थे, लेकिन बृहस्पतिवार को कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया। उन्होंने त्यागी के खिलाफ आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ने आरोपों का खंडन करते हुए नामांकन प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी पैदा करने के लिए समाजवादी पार्टी के नेताओं को दोषी ठहराया।

उन्होंने दावा किया कि विधायक मंजू त्यागी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बुलाए जाने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे थे।

सिंह ने त्यागी द्वारा नामांकन पत्र छीनने के आरोपों से इनकार किया। घटना पर टिप्पणी के लिए त्यागी से संपर्क नहीं किया जा सका।

भाषा सं जफर जोहेब

जोहेब