57 लाख किसानों के आधार कार्ड में मिली ये गड़बड़ी, नहीं​ मिलेगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

57 लाख किसानों के आधार कार्ड में मिली ये गड़बड़ी, नहीं​ मिलेगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

  •  
  • Publish Date - December 26, 2019 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री के किसान सम्मान निधि योजना के तहत बड़ा खुलासा हुआ है। शासन की समीक्षा रिपोर्ट में एक साथ 57 लाख किसानों के आधार कार्ड में गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। इस खुलासे के बाद अब शासन किसान सम्मान निधि के लाभ से वंछित कर दिया है।

Read More news:जसप्रीत बुमराह की इस वजह से टीम में नहीं हो रही थी वापसी, जानिए ये .

सरकार हर साल तीन किस्तों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के उनके खाते में 6000 रुपए जमा करती है। योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य किया है। जांच होने के बाद ही किसानों को ही इसका लाभ दिया जाता है। केंद्र सरकार ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने की 30 नवंबर आखिरी तारीख तय की थी।

Read More news:इस तरह सलमान को मिला था विज्ञापन में पहला ब्रेक, जैकी श्रॉफ की पत्न…

इस संबंध में पूरे प्रदेश में प्राप्त आवेदनों में 57 लाख से अधिक किसानों के आधार कार्ड में गड़बड़ी पाई गई है। इनमें करेक्शन का काम जिला स्तर पर चल रहा है। आधार कार्ड में गड़बड़ी वाले मामलों में करेक्शन होने तक किसानों को योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

बता दें कि गौतमबुद्धनगर के लिए राहत वाली बात यह है कि आधार करेक्शन के मामले में जिला पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। पहले नंबर पर गाजियाबाद और तीसरे पर हापुड़ है।

Read More news:तहसीलदार की टीम ने 7 व्यापारियों से जब्त किया 367 बोरी अवैध धान, मच…