दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी मामले में गिरफ्तार कर सकती हैं जांच एजेंसियां : केजरीवाल

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को फर्जी मामले में गिरफ्तार कर सकती हैं जांच एजेंसियां : केजरीवाल

  •  
  • Publish Date - December 25, 2024 / 07:39 PM IST,
    Updated On - December 25, 2024 / 07:39 PM IST

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को ​​किसी ‘फर्जी’ मामले में गिरफ्तार कर सकती हैं।

आतिशी की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, “हमें अपने सूत्रों से पता चला है कि एक बैठक हुई थी, जिसमें भाजपा ने जांच एजेंसियों को एक फर्जी मामले में मुख्यमंत्री आतिशी को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के प्रचार से ‘आप’ का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

‘आप’ प्रमुख ने कहा, “हमें पता चला है कि वे परिवहन विभाग में आतिशी के खिलाफ एक फर्जी मामला तैयार कर रहे हैं और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना को बंद करवाना चाहते हैं।”

केजरीवाल ने कहा, “मैं जब तक जिंदा हूं, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की योजना को बंद नहीं होने दूंगा।”

उन्होंने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियों को आने वाले दिनों में आतिशी को गिरफ्तार करने से पहले ‘आप’ के सभी वरिष्ठ नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है।

केजरीवाल ने कहा, “मेरे, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज, सत्येंद्र जैन और आतिशी के खिलाफ छापेमारी की जाएगी। उनका मकसद हमें हमारी चुनावी तैयारियों एवं प्रचार से भटकाना और अन्य मामलों में उलझाना है।”

आतिशी ने कहा कि ‘आप’ ने हमेशा ईमानदारी से काम किया है और एजेंसियों के किसी डर के बिना ऐसा करना जारी रखेगी।

उन्होंने कहा, “मुझे यकीन है कि अगर उनकी एजेंसियां ​​मेरे खिलाफ झूठे मामले दर्ज करती हैं या मुझे गिरफ्तार करती हैं, तो अंततः सच्चाई सामने आएगी। मुझे इस देश की न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है। हमारी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को भी फंसाया गया था, लेकिन सच सामने आने के बाद आखिरकार उन्हें जमानत दे दी गई।”

आतिशी ने कहा, “हमें न्यायपालिका और भारत के संविधान पर भरोसा है। और उनके झूठे मामलों के बावजूद मुझे यकीन है कि हमें जल्द ही जमानत मिल जाएगी, क्योंकि अंत में जीत हमेशा सच्चाई की होती है।”

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि ‘आप’ नेताओं के खिलाफ वर्षों से ऐसी साजिशें रची जा रही हैं। उन्होंने कहा, “हमें मनगढ़ंत मामलों में फंसाया जा रहा है और जेल में डाला जा रहा है, लेकिन लोग इसका उचित जवाब देंगे।”

‘आप’ ने एक बयान में कहा कि लोगों को इस तरह की राजनीति पसंद नहीं है और भाजपा को दिल्ली के लोगों को बताना चाहिए कि उसने पिछले 10 वर्षों में शहर के लिए क्या किया है तथा भविष्य में उसकी क्या योजना है।

बयान में कहा गया है कि सिर्फ लोगों को जेल में डालने या अरविंद केजरीवाल को गाली देने से भाजपा को वोट नहीं मिलेंगे।

दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश