Pro tem speaker ordered to remove Owaisi's words Jai Palestine

Asaduddin Owaisi Jai Palestine Row: ओवैसी ने लगाए इस देश के जयकारे, सत्ता पक्ष ने जताई आपत्ति, प्रोटेम स्पीकर ने लिया ये बड़ा एक्शन

ओवैसी ने लगाए इस देश के जयकारे, सत्ता पक्ष ने जताई आपत्ति, Pro tem speaker ordered to remove Owaisi's words Jai Palestine

Edited By :  
Modified Date: June 26, 2024 / 12:19 AM IST
,
Published Date: June 25, 2024 6:37 pm IST

नई दिल्लीः Asaduddin Owaisi Jai Palestine Row ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद एक युद्ध प्रभावित पश्चिम एशियाई देश फिलीस्तीन के पक्ष में नारे लगाए, जिसके बाद सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया और सभापति ने इसे रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया।

Read More : Parliament Session: कांग्रेस ने अपने सांसदों के लिए जारी किया तीन लाइन का व्हिप, कल लोकसभा में मौजूद रहने का दिया आदेश 

Asaduddin Owaisi Jai Palestine Row दरअसल, प्रोटेम स्पीकर ने अससुद्दीन ओवैसी को लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए बुलाया। ओवैसी आए और बिस्मिल्लाह पढ़कर सांसदी की शपथ ग्रहण की। सासंद पद की शपथ लेने के बाद उन्होंने जाते-जाते ‘जय भीम, जय तेलंगाना और बाद में जय फलिस्तीन’ का नारा लगा दिया। जिसको लेकर संसद में भाजपा सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनकी शपथ के बाद सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताई, जिससे सदन में हंगामा शुरू हो गया। पीठ पर आसीन राधामोहन सिंह ने सदस्यों को आश्वासन दिया कि शपथ के अलावा कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। कुछ मिनट तक हंगामा जारी रहा, जिसके बाद शपथ ग्रहण दोबारा शुरू हुआ।

Read More : जल्द खुलने वाला है इन पांच राशियों की बंद किस्मत का दरवाजा, मां लक्ष्मी की जमकर बरसेगी कृपा 

इसके बाद आसन पर लौटे प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने कहा कि केवल शपथ का मूल पाठ ही रिकॉर्ड में दर्ज किया जा रहा है। महताब ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है कि कृपया शपथ के मूलपाठ के अलावा किसी और चीज का जिक्र करने से बचें। इसका पालन किया जाना चाहिए।’’ संसद से बाहर संवाददाताओं से बात करते हुए, ओवैसी ने कहा कि उन्होंने सदन के भीतर ‘‘जय फलस्तीन’’ कहा है। उनका कहना था, ‘‘अन्य सदस्य भी अलग-अलग बातें कह रहे हैं… मैंने कहा ‘जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना, जय फलस्तीन’। यह कैसे गलत है? मुझे संविधान के प्रावधान बताएं? आपको दूसरों की बात भी सुननी चाहिए…पढ़िए कि महात्मा गांधी ने फलस्तीन के बारे में क्या कहा था।’’ यह पूछे जाने पर कि उन्होंने फलस्तीन का उल्लेख क्यों किया, ओवैसी ने कहा, ‘‘वे उत्पीड़ित लोग हैं।’’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers