Pro-tem Speaker Oath: भर्तृहरि महताब ने ली प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ, राष्ट्रपति भवन में आयोजन, PM का जारी हैं सम्बोधन

वरिष्ठ भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब ने प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ ली

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 10:12 AM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 10:37 AM IST

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर के पद की शपथ दिलाई। (Pro-tem Speaker Oath) इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, संसदीय कार्यमंत्री किरेन रीजीजू सहित कई अन्य मंत्री उपस्थित थे।

Aaj Ka Rashifal 24 june 2024: सोमवार के दिन इन राशियों के किस्मत में होगा बड़ा बदलाव, कामकाज में आ रही बाधा होगी दूर, मिलेगा लाभ 

महताब ने हिन्दी में पद की शपथ ली। शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने उन्हें बधाई दी। शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी, उपराष्ट्रपति धनखड़ और अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी। 18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इसके पहले और दूसरे दिन नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर महताब नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। बुधवार को नए लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। (Pro-tem Speaker Oath) राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बृहस्पतिवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। राज्यसभा का सत्र बृहस्पतिवार से ही शुरू होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp