Priyanka on Broadcast Bill: ब्रॉडकास्टिंग सर्विस रेगुलेशन बिल को लेकर प्रियंका ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा देश

ब्रॉडकास्टिंग सर्विस रेगुलेशन बिल को लेकर प्रियंका ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, Priyanka targeted Modi government over Broadcasting Service Regulation Bill

  •  
  • Publish Date - August 5, 2024 / 12:31 PM IST,
    Updated On - August 5, 2024 / 12:31 PM IST

नई दिल्लीः Priyanka targeted Modi government डिजिटल मीडिया को नियंत्रण के दायरे में लाने के इरादे से लाए जा रहे प्रसारण सेवा नियमन विधेयक को लेकर अब देश में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इसका विरोध करने का ऐलान किया है। इसी बीच अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस बिल को लेकर केंद्र की मोदी और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट पर कहा है कि भाजपा सरकार ब्रॉडकास्ट बिल लाकर लिखने-बोलने वालों की जुबान पर ताला लगाने की तैयारी कर रही है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। देश ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने महात्मा गांधी और पं. जवाहर लाल नेहरु के बयानों का भी हवाला दिया है।

Read More : Shukra Gochar Rashi Parivartan: 21 दिन बाद से मेष समेत 2 राशियों की बढ़ेगी टेंशन, शुक्र गोचर मचाएगा हलचल 

Priyanka targeted Modi government दरअसल, महात्मा गांधी ने कहा था कि “हमें सबसे पहले स्वतंत्र अभिव्यक्ति और संगठन के अधिकार को हासिल करना चाहिए और इन अधिकारों की रक्षा जान देकर भी करनी चाहिए।” वहीं 1940 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा था कि ‘प्रेस की आजादी का मतलब यह नहीं होता कि जो चीजें हम छपी हुई देखना चाहें, सिर्फ उन्हीं की अनुमति दें, इस तरह की आजादी से तो कोई अत्याचारी भी सहमत हो जाएगा। नागरिक स्वतंत्रताओं और प्रेस की आजादी का मतलब है कि हम जो चीज न चाहें उनकी भी अनुमति दें और अपनी आलोचना बर्दाश्त करें।’ प्रियंका ने लिखा कि ये दो उदाहरण यह बताते हैं कि हमारे नागरिकों को मिली अभिव्यक्ति और प्रेस की स्वतंत्रता यूं ही नहीं मिली है। इसके लिए वर्षों तक लाखों लोगों ने लड़ाई लड़ी है। नागरिक स्वतंत्रता और प्रेस की आजादी हमारे शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों की महान विरासत है। आजाद भारत के इतिहास में कभी कोई सरकार नागरिकों को मिली स्वतंत्रता को कुचलने के बारे में सोच भी नहीं सकती थी।

उन्होंने लिखा कि आज एक तरफ सत्ता के जोर से पूरे मीडिया को सरकारी भोंपू बना दिया गया है। दूसरी तरफ, भाजपा सरकार ब्रॉडकास्ट बिल लाकर डिजिटल मीडिया, सोशल मीडिया, ओटीटी प्लैटफॉर्म्स और यहां तक कि निजी हैसियत में लिखने-बोलने वालों की जुबान पर ताला लगाने की तैयारी कर रही है। यह पूरी तरह अस्वीकार्य है। देश ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Read More : SC on Appointment of Aldermen: केजरीवाल सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, MCD में एल्डरमैन की नियुक्ति को लेकर सुनाया ये फैसला 

कांग्रेस ने बिल के खिलाफ लामबंद होने का किया आह्वान

कांग्रेस ने राजनीतिक पार्टियों के साथ सभी से प्रसारण सेवा नियमन विधेयक के खिलाफ लामबंद होने का आहृवान करते हुए तर्क दिया है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और स्वतंत्र मीडिया के लिए सीधा खतरा है, क्योंकि इसके जरिए व्यक्तिगत कंटेंट बनाने वालों को भी नियमन के दायरे में जकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp